देवघर: सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर के सभी 22 मंदिरों के पट बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य को स्थगित कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर लगे सूर्यग्रहण को लेकर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा पाठ सहित सभी मांगलिक कार्यो को स्थगित कर दिया गया है. जानकारों की माने, तो सुबह 8 बजकर 26 मिनट से लेकर 11 बजकर 24 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा. सूर्यग्रहण की समाप्ति पर पूजा-पाठ के बाद ही सभी मंदिरों के पट खोल दिए जाएंगे.