देवघर: जिले के साइबर थाना (Cyber Police Station) की पुलिस ने 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो, करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक और मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर और लखनुवा गांव से इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढे़ं: CYBER CRIME: देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 27 मोबाइल और 44 सिम कार्ड बरामद
मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 97 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेकबुक समेत एक मोटरसाइकिल और 7000 रुपया बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों में 41 वर्षीय सिराज अंसारी, 23 वर्षीय सरफराज अंसारी, 27 वर्षीय अखलाक हुसैन, 32 वर्षीय बरजहान अंसारी, 26 वर्षीय जमील अंसारी, 30 वर्षीय सुशील मंडल, 24 वर्षीय सुनील दास, 19 वर्षीय लालू दास, 26 वर्षीय उदय शंकर दास, 19 वर्षीय शेखर दास, 39 वर्षीय अनादि दास, 36 वर्षीय मनोहर दास, 21 वर्षीय रतन दास, 20 वर्षीय राम चरण दास, 19 वर्षीय मनोज दास, 25 वर्षीय पंकज कुमार, 23 वर्षीय कुंदन कुमार, 19 वर्षीय अमित कुमार, 20 वर्षीय प्रिंस कुमार, 22 वर्षीय सुभाष दास, 29 वर्षीय दीपक दास और 19 वर्षीय विनोद दास शामिल है.
फोन पे कस्टर को रिक्वेस्ट भेजकर ठगी