झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CYBER CRIME: देवघर में 22 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, एटीएम समेत अन्य सामान बरामद - देवघर क्राइम न्यूज

देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. साइबर थाना (Cyber Police Station) पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 97 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेकबुक समेत एक मोटरसाइकिल और 7000 रुपया बरामद किया गया है.

ETV Bharat
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 1, 2021, 7:18 PM IST

देवघर: जिले के साइबर थाना (Cyber Police Station) की पुलिस ने 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बरमसिया, मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो, करौं थाना क्षेत्र के जगाडीह, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांक और मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर और लखनुवा गांव से इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढे़ं: CYBER CRIME: देवघर में 17 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 27 मोबाइल और 44 सिम कार्ड बरामद

मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 97 सिम कार्ड, 5 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेकबुक समेत एक मोटरसाइकिल और 7000 रुपया बरामद किया गया है. वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधियों में 41 वर्षीय सिराज अंसारी, 23 वर्षीय सरफराज अंसारी, 27 वर्षीय अखलाक हुसैन, 32 वर्षीय बरजहान अंसारी, 26 वर्षीय जमील अंसारी, 30 वर्षीय सुशील मंडल, 24 वर्षीय सुनील दास, 19 वर्षीय लालू दास, 26 वर्षीय उदय शंकर दास, 19 वर्षीय शेखर दास, 39 वर्षीय अनादि दास, 36 वर्षीय मनोहर दास, 21 वर्षीय रतन दास, 20 वर्षीय राम चरण दास, 19 वर्षीय मनोज दास, 25 वर्षीय पंकज कुमार, 23 वर्षीय कुंदन कुमार, 19 वर्षीय अमित कुमार, 20 वर्षीय प्रिंस कुमार, 22 वर्षीय सुभाष दास, 29 वर्षीय दीपक दास और 19 वर्षीय विनोद दास शामिल है.

साइबर अपराधी गिरफ्तार

फोन पे कस्टर को रिक्वेस्ट भेजकर ठगी

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी कुंदन कुमार और सुशील मंडल का आपराधिक इतिहास. दोनों आरोपियों पर पूर्व से साइबर अपराध में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने बताया कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे. ये सभी फोन पे कस्टमर को रिक्वेस्ट भेजते थे और ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते थे. इसके साथ साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे.

इसे भी पढे़ं: SIT ने देवघर से एक साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, हो सकते हैं अहम खुलासे

फर्जी अधिकारी बनकर लोगों से ठगी

मंगल सिंह ने बताया ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें बताते थे कि उनका एटीएम बंद होने वाला है. इसके अलावा केवायसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती थी. इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था, साथ ही ये अपराधी वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों से मिले इनपुट के आधार पर देवघर पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details