देवघर: उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि आगामी 26 अक्टूबर से 1500 श्रद्धालुओं को बाबा मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी. जिसके तहत झारखंड के साथ दूसरे राज्य के श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ का दर्शन ई पास के माध्यम से कर सकेंगे.
ये भी पढ़े-कांग्रेस ने दीपक प्रकाश के बयान पर ली चुटकी, कहा- राज्य में भ्रष्टाचार की जननी रही है भाजपा
मंदिर में 1000 भक्तों के प्रवेश करने की सीमा निर्धारित की गई है. इसके अलावे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर घंटे अधिकतम 125 की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अनुमति दी जा रही थी. अब बाबा मंदिर में दर्शन पूजा के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी की गई है.
मंदिर में दर्शन पूजा के लिए निर्देश
- बच्चे, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाएं के अलावा 65 साल से अधिक आयु के लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर पर रहें और धार्मिक स्थलों पर जाने से बचें.
- हैंड सेनेटाइजर रखना जरूरी है. इसके अलावा गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य की गई है.
- मंदिर में खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों वाले लोगों को मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी.
- फेस सील्ड या मास्क पहनकर ही भक्त मंदिर में जा पाएंगे.
- मंदिर में भीड एकत्र न हो इसके लिए कहा गया है कि भक्तों को एक-एक कर घुसने की अनुमति दी जाए.
- मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले साबुन और पानी से हाथ और पैर धोने के लिए कतार में लगते समय कम से कम 6 फीट की दूरी बनाएं रखें.
- मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में थूकना सख्त वर्जित किया है.
- बाबा मंदिर आने वाले सभी भक्तों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी किया है.
- मंदिर प्रबंधन को आस-पास और मंदिर प्रांगण के फर्श और अन्य सतहों की लगातार साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है.
- आदेश के उल्लंघन को लेकर दूसरे राज्यों से बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को क्वारेंटाइन किया जाना है.