झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में पुरोहितों का हाल बेहाल, 150 परिवार रहता है बाबा मंदिर के सहारे - priest priest of Deoghar

देवघर पर्यटक स्थल के साथ-साथ धार्मिक नगरी के रुप में भी जाना जाता है. 22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन की बाद से देवगरी में सभी पूजा पाठ संबंधित मांगलिक अनुष्ठान पूर्णतः बंद हैं. जिस कारण वहा के पुरोहितों की तकलीफें बढ़ गई हैं.

families live on Baba Mandir
पुरोहितों का हाल बेहाल

By

Published : Apr 24, 2020, 8:51 PM IST

देवघर: वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर देश मे लॉकडाउन है. खाद्य सामग्री जैसे जरूरत के अलावे सभी प्रतिष्ठान बंद हो चुके हैं. साथ ही देवघर जैसे धार्मिक नगरी में सभी मांगलिक कार्य बंद है. जिसको लेकर पुरोहित समाज के लोगों की स्थिति दयनीय हो गई है. पुरोहित बताते हैं कि रोहिणी ग्राम में लगभग 150 के करीब पुरोहित परिवार रहते हैं जो आज घर मे बैठकर लॉकडाउन का पालन कर रहे है. वहीं इनलोगों की माने तो इस माह में काफी मांगलिक कार्य होते हैं जैसे नवरात्र, शादी विवाह के लग्न के साथ अक्षय तृतीया.

वीडियो में देखिए स्पेशल रिपोर्ट

इन मांगलिक कार्यों के लिए पुरोहित साल भर इंतजार करते हैं जिसके भरोसे अपना और अपने परिवार का जीवन चलाते हैं. लेकिन आज सभी पूजा पाठ बंद कर दिया गया है. इस स्थिति में सभी पुरोहितों के घर की हालत बिल्कुल दयनीय हो चुकी है. वहीं पुरोहित कहते हैं कि श्रमिक के कटेगरी में हमलोगों को भी लाना चाहिए. हमलोगों के पास न तो राशन कार्ड है और न ही कोई सरकारी सुविधा मिलती है.

सरकार से मांग

उन्होंने कहा कि सभी पूजा पाठ भी बंद है. किसी तरह प्रशासन से बच-बचा कर यजमानों के यहां से अनाज और कुछ पैसे इकट्ठा कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं, मगर हमलोगों के प्रति न ही सरकार और न ही जिला प्रशासन ध्यान दे रही है. ऐसे में हमलोगों के दयनीय स्थिति होती जा रही है. सरकार और जिला प्रशासन से अपील है कि हम पुरोहित समाज के लोगों के लिए कुछ पहल किया जाए ताकि महीनों से घर मे बैठे अपने परिवार का भरण पोषण हो सके.

ये भी पढ़ें-शांभवी को कंठस्थ है गीता के 16 अध्याय, कोरोना महामारी को लेकर कर रही है जागरूक

लॉकडाउन 2 की घोषणा के बाद समय अवधि 3 मई तक की निर्धारित की गई है. ऐसे में सभी धार्मिक अनुष्ठानों का पूर्णाहुति दिलाने वाले पुरोहित समाज के बीच संकट की घड़ी खड़ा हो गई है. सभी पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान करने वाले पुरिहित समाज यजमानों के भरोसे अपना जीविकोपार्जन करते थे मगर आज सब थम गया है. जिसके बाद पुरोहितो में परिवार के बीच स्थिति दयनीय होती जा रही है. जिसको लेकर पुरोहितों के चेहरे पर मायूसी दिखने लगी है ये लोग अब बस सरकार और जिला प्रशासन की राह ताक रहे हैं.

जिनके पास नहीं है राशन कार्ड उनका क्या?

ईटीवी भारत ने जब पुरोहितो की स्थिति से नगर आयुक्त को इससे अवगत कराया तो इन्होंने उन पुरोहित समाज के लोगों को सरकार के निर्देशानुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. जिनके पार राशन कार्ड नहीं है खासकर रोहिणी ग्राम के पुरोहितो को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है.

ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना हॉटस्पॉट 'हिंदपीढ़ी' पर विशेष नजर, SSP ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

एक ओर सभी मांगलिक कार्यो पर रोक दूसरी ओर देश मे लॉकडाउन ऐसे में यजमानों के भरोसे जीवीकोपकर्जन करने वाला पुरोहित समाज आज दयनीय स्थिति में है. लेकिन अब उसके पास सरकार और जिला प्रशासन की राह तकने के अलावे कोई चारा नहीं है. अब देखना ये होगा कि इनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन कब तक जगती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details