देवघरः जिला पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. जिसमें साइबर थाना की पुलिस ने पंद्रह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के पथरा, मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा और पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही गांव से पंद्रह साइबर अपराधियों (15 Cyber Criminals Arrested) को पकड़ा है.
इसे भी पढ़ें- देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तार साइबर अपराधियों को लेकर मंगलवार को इस बाबत एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी दी गई. मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा (Headquarter DSP Mangal Singh Jamuda) ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड और 4 पासबुक बरामद किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों में पंकज दास (22 वर्ष), निरंजन दास (21 वर्ष), सिकंदर दास (21 वर्ष), किशन साह (19 वर्ष), अभिषेक दास (19 वर्ष), अजीत दास (21 वर्ष), संदीप दास (22 वर्ष), राजीव भारती (18 वर्ष), सुनील दास (21 वर्ष), अजीत दास (19 वर्ष), रोहित दास (21 वर्ष), संदीप दास (18 वर्ष), अमित दास (18 वर्ष), 19 साल का राहुल दास और 19 वर्षीय विकास दास का नाम शामिल है.