देवघर: पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से 22 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 9 एटीएम, 7 पासबुक, 1 लैपटॉप, 1 मोटरसाइकिल और 2 चारपहिया वाहन बरामद किया गया है.
देवघर: 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान जब्त - देवघर में 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
![देवघर: 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान जब्त 14 cyber criminals arrested in deoghar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9921217-891-9921217-1608279175314.jpg)
13:38 December 18
देवघर में 14 साइबर अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर देवघर एसपी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था. जिले के करौ थाना इलाके के डूमरतर सारठ थाना इलाके के ढोड़ोडुमर, चकरमा चित्रा थाना इलाके के सोनातर से कुल 14 साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया है. जिसमें से एक साइबर अपराधी गौतम कुमार दास का पूर्व से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जो कि जसीडीह पेट्रोल पंप लूटकांड में संलिप्त था. जिसके पास से एक कार बरामद हुआ है.
ये भी पढ़े-गिरिडीह: हवेली में युवक की हत्या, सर कूची मिली लाश
इसके साथ ही 20 प्रतिशत कमीशन पर साइबर अपराधियों को मदद करने के आरोप में गिरफ्तार सीएसपी संचालक संजय मंडल के पास से लैपटॉप बरामद किया गया है. राजीव और संजय मंडल दोनों सारठ का रहने वाला है. दोनों सगे भाई हैं. सभी फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कई प्रकार का प्रलोभन देकर भोले भाले लोगों से ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम करते थे.