झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

13 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, नई तकनीक का इस्तेमाल कर करते थे ठगी

देवघर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार है. अपराधियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

13 cyber criminals arrested in deoghar, cyber crime in deoghar, cyber criminals arrested in deoghar, देवघर में 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर में साइबर अपराध, देवघर में साइबर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी

By

Published : Oct 2, 2020, 5:46 PM IST

देवघर: जिले में लगातार साइबर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तत्पर है. पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो टीमों के नेतृत्व में साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी चितरा थाना क्षेत्र के आसनबनी और चरघरा गांव के रहने वाले हैं. जहां से कुल 13 साइबर अपराधियों को दबोचा गया है.

देखें पूरी खबर

ऐसे करते थे ठगी

एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी साइबर अपराधी एटीएम बंद होने पर बैंक अधिकारी बनकर साथ ही केवाइसी अपडेट करने, पेटीएम, गूगल पर वॉलेट बैंक के फर्जी कस्टमर केयर विज्ञापन देकर आम लोगों को सहायता पहुंचाने के नाम पर ओटीपी हासिल कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे.

ये भी पढ़ें-सिगरेट पीने को लेकर खूनी जंग, जमकर चले लात घुसे और ईंट-पत्थर

नई तकनीक का भी इस्तेमाल कर रहे थे अपराधी

एसपी ने बताया कि अब नई तकनीक का भी ये साइबर अपराधी इस्तेमाल कर रहे हैं. ये लोग टीम व्यूवर क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड करवाकर गूगल पर मोबाइल नंबर का पहला नंबर सर्च कर अपने मन से 6 डिजिट एड कर साइबर ठगी का काम करते थे. 13 अपराधियों में से 9 आसनबनी और 4 चरघरा के रहने वाले हैं. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार 13 साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 37 मोबाइल, 58 सिमकार्ड, 8 पासबुक, 14 एटीएम, 2 चेकबुक और 1 मोटरसाइकिल बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details