देवघरः पुलिस ने 13 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार - cyber crime in deoghar
14:34 December 14
देवघर पुलिस को फिर मिली सफलता. 13 साइबर सहित 18 हजार नगद, 5 मोटरसाइकिल, 1 कार सहित अन्य सामान बरामद.
देवघरः साइबर क्राइम मामले में जिला पुलिस को फिर सफलता मिली है. सोमवार को विभिन्न थाना से 13 साइबर अपराधियों गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से साढ़े अठारह हजार रुपये नगद, 25 मोबाइल, 38 सिम कार्ड, 11 एटीएम कार्ड, 8 पासबुक, 2 चेकबुक, एक लैपटॉप, एक स्वाइप मशीन, 5 बाइक और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय
देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रात में जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई. इस दौरान 13 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए. इनके पास से कई सामान भी बरामद हुए हैं. ये सभी साइबर अपराधी लोगों के खाते से रुपये निकालते हैं. इनमें से एक पहले जेल भी जा चुका है. एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम को लेकर जिले में अभी लगातार छापेमारी जारी रहेगी.