देवघर:पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले के दो अलग-अलग थाना इलाके से कुल 11 साइबर अपराधी दबोचे गए हैं. घर बैठे देश के कोने-कोने में बैठे भोले-भाले लोगों को फोन कर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में बैंक अधिकारी बन फोनपे, केवायसी अपडेट, एटीएम बंद होने, पेटीएम, ई वॉलेट, रिमोट एक्सेस एप जैसे इस्तेमाल कर रहे लोगों को तकनीकी जानकारी देने के संबंध में बताकर ओटीपी प्राप्त कर साइबर ठगी का काम कर रहे कुल 11 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
देवघर: पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद - देवघर में साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर में साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले के अलग-अलग थानों से पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से नगदी समेत कई समान बरामद किए गए है.
इस मामले की गुप्त सूचना देवघर पुलिस कप्तान को मिलने के बाद दो टीम गठित कर जसीडीह थाना और देवीपुर थाना इलाके के राजाडीह और धावाटाड से 6 तो ढकधका से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से 22 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 14 बैंक पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 1 लैपटॉप और 30 हजार रुपये नगद बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में नगरपालिका नहीं होने से विकास प्रभावित, नहीं मिलती वित्तीय सहायता: सरयू राय
देवघर के ग्रामीण इलाकों के बाद अब साइबर अपराधी शहरी क्षेत्र में भी अपना पांव पसार रहा है. ऐसा देखा जा रहा था कि खासकर टीनएजर्स साइबर अपराध में संलिप्त पाया जाता रहा है लेकिन अब शहरी क्षेत्र से साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद टीनएजर्स सामने नहीं आया है. फिलहाल गिरफ्तार 11 साइबर अपराधियों की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.