झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

11 साइबर अपराधी गिरफ्तार, देवघर पुलिस को मिली सफलता

देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इनके पास से 90 हजार नगद सहित 24 मोबाइल, 12 एटीएम, 11 पासबुक जब्त किए गए हैं.

By

Published : Jun 12, 2020, 3:44 PM IST

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
पुलिस गिरफ्त में साइबर अपराधी

देवघर: भोली-भाली जनता से घर बैठे डाका डाल रहे 11 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार अपर छापेमारी कर एक बड़े साइबर अपराधियों के गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया.

देखें पूरी खबर

यूपीआई और ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी

बता दें कि जिले के मोहनपुर और कुंडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर साइबर अपराधियों को धर दबोचा गया. ये देवघर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. देवघर एसपी पीयूष पांडे की माने तो बैंकों के कस्टमर केयर अधिकारी बन लोगों को फोन कर अपने झांसे में लेकर यूपीआई और ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. वही इन सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 90 हजार रुपए नगद सहित 24 मोबाइल, 12 एटीएम कार्ड, 11 पासबुक जब्त किए गए हैं.

बरामद कैश और मोबाइल

ये भी पढ़ें-विश्व बाल श्रम दिवस पर विशेषः झारखंड में एक बार फिर एक्टिव हुए मानव तस्कर, निशाने पर बच्चे



एक महीने का डेटा
बहरहाल, देवघर पुलिस कप्तान साइबर अपराध मामले में बीते एक महीने का डेटा भी जारी किए हैं. कुल 9 साइबर आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिनमे कुल 55 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 111 मोबाइल, 248 सिम कार्ड, 148 एटीएम कार्ड, 63 पासबुक, 3 मोटरसाइकिल, 3 लाख 59 हजार 5 सौ रुपए, 13 चेक बुक, 3 लैपटॉप, एक क्लोन मशीन, एक स्वाइप मशीन बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि ये देवघर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. पुलिस की पैनी नजर साइबर अपराधियों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details