देवघर: जिले मेंपुलिस लगातार साइबर अपराध (Cyber Crime) के खिलाफ अभियान चला रही है. देवघर पुलिस को शनिवार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के पालोजोरी, मोहनपुर और सारवां थाना इलाके से कुल 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 25 मोबाइल फोन, 29 सिमकार्ड, 9 एटीएम कार्ड और 11 हजार नगद बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-Cyber Crime: शिकंजे में 15 साइबर क्रिमिनल्स, मोबाइल-कैश-बाइक बरामद
सीएसपी संचालक भी शामिल
दरअसल, गिरफ्तार अपराधियों में एक सीएसपी संचालक भी शामिल है. सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल फोन से फर्जी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन देश के कोने-कोने में बैठे भोले भाले लोगों को अपनी बातों से झांसे में लेते थे और उनसे ओटीपी लेकर पैसे की ठगी करते थे. डीएसपी हेडक्वार्टर मंगल सिंह जामुदा की ओर से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. फिलहाल सीएसपी संचालक सहित गिरफ्तार 10 साइबर अपराधियों से पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है.
साइबर अपराध थमने का नाम नहींं
25 जून को भी देवघर पुलिस ने 10 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया था और अपराधियों के पास से 91 हजार रुपये कैश और कई सामान बरामद किया गया था. वहीं, 24 जून को सारवां थाना इलाके के सुरसुरा और मारगोमुंडा थाना इलाके के बांसजोरा से 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. देवघर पुलिस लगातार इन अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसके बावजूद जिले में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार और प्रशासन को जरूरत है ठोस कदम उठाने की ताकि इन अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके.