देवघरः पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान में फिर सफलता हाथ लगी है. देश के कोने-कोने में बैठे भोले-भाले लोगों को फर्जी मोबाइल से बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा कर डिजिटल ठगी का शिकार बनाने वाले 10 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में से 4 साइबर अपराधियों को दुमका जिले के मसलिया से गिरफ्तार किया गया है. जबकि 5 को मार्गोमुंडा थाना इलाके के द्वारपहाड़ी से गिरफ्तार किया गया है और 1 को देवघर के खागा थाना इलाके के रघुनाथपुर से गिरफ्तर किया है.
ये भी पढ़े-सरना धर्म कोड की मांग पर अड़ा आदिवासी समाज, 21 जनवरी को राजभवन के समक्ष देंगे धरना
एसपी ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार 10 साइबर अपराधियों में से एक कृष्णा मंडल का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जिसे महाराष्ट्र पुलिस जेल भेज चुकी हैं. साइबर थाना में कुमारी स्निग्धा ने 60 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया था. इस मामले की जांच में पाया गया कि साइबर ठगी में संलिप्त चार साइबर अपराधी मसलिया दुमका के रहने वाले हैं. जिसको गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया गया है. जिन सभी साइबर अपराधियों के पास से 28 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 8 पासबुक और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है.