चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में जमीन विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरकेला गांव में जमीन विवाद के बाद घर से बुलाकर सुजीत खंडाइत की रड से मारकर हत्या कर दी गयी. उसके गर्दन पर दो-तीन जगह जख्म के निशान थे. घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार की सुबह बरकेला कैंप में पदस्थापित सीआरपीएफ के जवान गांव पहुंचे. इसके बाद उन्होंने मामले की जानतारी मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने गांव के युवक प्रकाश बोयपाई और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद प्रकाश बोयपाई और उसका परिवार घर छोड़कर फरार है.
आरोपी ने मांस खाने के लिए बुलाया था घर
ग्रामीणों ने बताया कि सुजीत खंडाइत और प्रकाश बोयपाई के बीच कुछ दिनों पूर्व जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद जमीन की मापी करायी गयी. गुरुवार की रात करीब 8 बजे सुजीत को प्रकाश ने फोन कर अपना घर बुलाया. उसने कहा कि जंगल से शिकार कर लाये पशु का मांस खाना है. इसके बाद देर रात तक सुजीत घर वापस नहीं आया. शुक्रवार की सुबह जब छानबीन की गई तो प्रकाश बोयपाई के घर के पीछे सुजीत का लहूलुहान शव पड़ा था.
जमीन विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी परिवार गांव छोड़कर फरार
चाईबासा में जमीन विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप जिसपर लगा है वह व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस फरार लोगों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.
Youth killed by beating in land dispute
ये भी पढ़ें:चाईबासा में ग्रामीणों का पुलिस पर हमलाः झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दिए कार्रवाई के आदेश
फरार परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मुफस्सिल थाना में प्रकाश बोयपाई और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी. सुजीत गांव में होलर मशीन चलाता था.