झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में महिलाएं गांव में घूम-घूमकर ग्रामीणों को कर रही जागरूक, लॉकडाउन में नशाबंदी को लेकर खोला मोर्चा - महिलाओं ने नशाबंदी को लेकर खोला मोर्चा

चाईबासा जिले के आनंदपुर प्रखंड के सतबमड़ी में ग्रामीण महिलाएं गांव-गांव घूम कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर ग्राम स्तर पर महिलाओं को अपने स्थानीय भाषा में जागरूक कर रही हैं. इस कोरोना संक्रमण की जागरूकता की दिशा में आनन्दपुर प्रखंड के सुदूर क्षेत्र बिंजु पंचायत के सतबमड़ी में महिलाओं ने नशाबंदी को लेकर अभियान छेड़ रखा है.

women making villagers aware In Chaibasa
चाईबासा में महिलाएं गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को कर रही जागरूक

By

Published : May 11, 2020, 6:08 PM IST

चाईबासा: आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिंजु पंचायत की मुखिया सिल्विया सुरीन की अगुवाई में महिलाओं की एक बैठक गांव के ही चौपाल में हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अपनी पंचायत के ग्रामीणों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करेंगी. हड़िया शराब की दुकान भी गांव में बंद करवाएंगी. मुखिया सिल्विया सुरीन ने गांव की ही महिलाओं के साथ पिछले 4 दिनों में गांव के आसपास में क्षेत्र में संचालित कई हड़िया और शराब भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ ही ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक कर रही हैं. ग्रामीणों को हड़िया शराब से दूर रहने और परहेज करने का मशवरा दे रही हैं.

देखें पूरी खबर

नशाबंदी को लेकर रुंघी, चिरुमाठा और सतबमड़ी गांव में बिंजु पंचायत की मुखिया सिल्विया सुरीन की अगुवाई में महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जागरुक किया गया. वहीं, चिरुमाठा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में मुंडा अरुण कुमार नायक की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में पुरुष और महिला वर्ग की निगरानी समिति का गठन किया गया. जो नशाबंदी अभियान को लेकर हड़िया शराब के कारोबार पर निगाह रखेंगें. चोरी छिपे कारोबार करते पकड़े जाने पर सामाजिक दंड दिए जाने का निर्णय लिया गया. बैठकों में मुखिया सिल्विया सुरीन ने लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर आवाश्यक नियमों को पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही नशाबंदी पर जोर देते हुए हड़िया दारू से दूर रहने और सेवन से परहेज करने की सलाह दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details