चाईबासा: लायंस क्लब और समाजिक कार्यकर्ता समूह की महिलाओं ने परिवार से दूर शहरवासियों की सुरक्षा में तैनात थाना प्रभारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस जवानों की कलाई पर राखियां बांधी. इस वैश्विक कोरोना महामारी में अधिकतर पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर हैं. ऐसे समय में बहनों की कमी को पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास किया.
बहनों की रक्षा का दिया वचन
जब समाजिक कार्य से जुड़ी महिलाओं ने थाना परिसर में राखी बांधी तो सभी के चेहरों पर खुशी के भाव छलक रहे थे. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पुलिस की नौकरी में अधिकतर समय लोगों की सुरक्षा में समय गुजर जाता है. पर्व त्योहार पर भी घर जाना मुश्किल होता है. ऐसे में रक्षाबंधन पर एक साथ शहर की इतनी बहनों का राखी बांधना अपने आप में एक सुखद अनुभव और भावुक करनेवाला क्षण है. इन कच्चे धागों में बंधकर अपने आप गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वहीं इन सभी बहनों को सुरक्षा का वचन दिया.
ये भी देखें-बाबा बैद्यनाथ को राखी चढ़ाने के बाद रक्षाबंधन मनाते हैं शहरवासी, बाबा मंदिर की है प्राचीन परंपरा
लायंस क्लब की अध्यक्ष नीतू साहू ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अपने भाईयों को राखी बांधने नहीं जा सके, जिसका हमें काफी अफसोस है. वहीं हमारे दुसरे भाई जो हमारी सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं. हमारे पुलिसकर्मी भाई जो अपने परिवार से दूर हैं उनको राखी बांधकर इन्हें अपनी खुशी में शामिल करना काफी सुखद क्षण है. वहीं, समाजिक कार्यकर्ता कंचन छावड़ा ने कहा कि कोरोना महामारी में अपने भाई को राखी नहीं बांध पाई. लेकिन एक साथ इतने सारे भाईयों को राखी बांधकर गर्व महसूस हो रहा है. इस मौके पर एएसआई अरुण कुमार, मोहम्मद फकरुद्दीन, गणेश सिंह, सुनील सिंह, रवींद्र सिंह, संतोष कुमार और काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.