झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में कुल्हाड़ी से काटकर महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - killing of woman in Chaibasa

बुधवार को मौका देख लखन ने टांगी से मारकर बेला की हत्या कर दी. बुधवार शाम करीब साढे छह बजे बेला गांव के पास स्थित कुंए से पानी लेने जा रही थी. जिसको देख लखन घर से कुल्हाड़ी लेकर बेला के पीछे गया. कुंए के पास बेला को अकेला देख लखन ने कुल्हाड़ी से बेला के सिर पर तीन बार हमला किया. जिससे बेला की मौके पर मौत हो गई.

पुलिस गिरफ्त में महिला के कत्ल का आरोपी

By

Published : May 16, 2019, 11:27 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना अंतर्गत बोयकेड़ा गांव के जांडोय टोला में बुधवार शाम डायन के आरोप में टांगी से मारकर एक वृद्धा की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना गुरुवार शाम मिलने के बाद सोनुआ पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस ने छापेमारी कर गांव के पास कुल्हाड़ी से हत्या के आरोप में लखन सुरीन को भी गिरफ्तार किया है. सोनुआ थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि बोयकेड़ा गांव की बेला सुरीन (52) अपने पिता के साथ गांव में रहती थी. बीते फरवरी महीने में गांव के लखन सुरीन (54) की बेटी की मौत बीमारी से हो गई, लेकिन लखन अपनी बेटी की मौत का कारण बेला की बुरी नज़र और जादू-टोना मान रहा था.

इसके बाद वो बेला की हत्या को लेकर मौका खोज रहा था. बुधवार को मौका देख लखन ने टांगी से मारकर बेला की हत्या कर दी. बुधवार शाम करीब साढे छह बजे बेला गांव के पास स्थित कुंए से पानी लेने जा रही थी. जिसको देख लखन घर से कुल्हाड़ी लेकर बेला के पीछे गया. कुंए के पास बेला को अकेला देख लखन ने कुल्हाड़ी से बेला के सिर पर तीन बार हमला किया. जिससे बेला की मौके पर मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details