चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी पंचायत स्थित लोसोदिकी गांव में 40 वर्षीय महिला की डायन बिसाही के नाम पर हत्या कर दी गई (Woman murdered as a witch in Chaibasa). 12 दिन बाद महिला का शव जंगल के बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है.
डायन बिसाही के नाम पर कर दी हत्या, 12 दिन बाद जंगल से मिला शव
चाईबासा में एक महिला की डायन बताकर हत्या कर दी गई (Woman murdered as a witch in Chaibasa). इस मामले में 12 दिनों के बाद महिला का शव जंगल से बरामद किया गया है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:ग्राम सभा में मां को डायन कह कर बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट, पंचायत लगाकर तीन महिलाओं को दी गई मौत की सजा
जानकारी के अनुसार महिला पिछले 6 सितंबर को नकटी बाजार आयी थी, बाजार कर वापस अपने गांव लोसोदिकी लौट रही थी, तभी जोंको गांव के बाद बीच रास्ते में कुछ लोग महिला को जोर जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गये. रात को जब महिला वापस नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला.
महिला का पता नहीं चलने पर 7 सितंबर को महिला के पति नारायण बोदरा एवं ग्रामीणों ने कराईकेला थाना में महिला की लापता होने की सूचना दी. उसने पुलिस को ये भी बताया कि महिला की डायन-बिसाही के नाम पर कुछ लोग हत्या करना चाहते हैं. ग्रामीण महिला की लगातार खोजबीन करते रहे हैं. शनिवार को कुछ ग्रामीण लकड़ी काटने सावअड़ीताव जंगल में गए थे. वहां एक महिला का शव देखा. शव को देखते ही ग्रामीण डर से जंगल से भागकर आ गए और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद मुखिया मिथुन गागराई और ग्रामीण के अलावा लापता महिला के परिजन उस जगह गये. इसके बाद लापता महिला के परिजनों ने शव के कपड़े से उसकी पहचान की. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी कराईकेला पुलिस को दिया. कराईकेला थाना प्रभारी दीपक क्रेयशन रविवार को पुलिस दल-बल के साथ जंगल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई.
डायन बिसाही के नाम पर अब तक कई महिलाओं की हत्या हो चुकी है. यह घोर जंगल एवं नक्सल क्षेत्र होने के कारण जानकारी के अभाव में लोग डायन के संदेह में हत्या कर देते हैं. पुलिस हर मामले की गहनता पूर्वक जांच कर रही है. वहीं, ग्रामीणों के मुताबिक और लोगों की भी हत्या पहले भी डायन के संदेह में हो चुकी है. जिसने भी हत्या की है अब तक पुलिस की पकड़ में नहीं पाई है.