झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा के रैन बसेरा से मिला महिला का शव, 3 दिनों से पड़े शव की जांच में जुटी पुलिस

चाईबासा के रैन बसेर से एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा कि शव पिछले 3 दिनों से यहां पड़ा था, लेकिन इसकी सूध लेने वाला कोई नहीं था. वहीं मामले की जानकारी के बाद मौके पर अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच करने पहुंची.

woman died in Doss house in chaibasa
रैन बसेरा से शव बरामद

By

Published : Jan 15, 2020, 3:05 PM IST

चाईबासाः चाईबासा सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरे में 50 वर्षीय वृद्ध महिला का लावारिस शव बरामद हुआ है. बताया गया कि पिछले 3 दिनों से शव रैन बसेरा में पड़ा हुआ था. जिसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने रैन बसेरा पहुंचे और मामले की जानकारी सदर थाना को दिया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार महिला का शव विगत 3 दिनों से रैन बसेरे में पड़ा हुआ था, जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वृद्ध महिला की मौत की जानकारी मिलने पर अस्पताल प्रबंधन के लोग वहां पहुंचकर जांच में जुट गए. अस्पताल प्रबंधन पदाधिकारी का कहना है कि महिला की मौत महज 24 घंटे के अंदर ही हुई है. वृद्ध महिला कई महीनों से रैन बसेरा में रह रही थी. जिसकी देखरेख खाने-पीने से लेकर दवाओं की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन ही किया करता था. उन्होंने वृद्ध महिला का शव 3 दिनों से सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरे में शव पड़े रहने की बात को पूरी तरह से नकार दिया है.

ये भी पढ़ें-जानिए क्या है इस गांव की हकीकत, आखिर क्यों चिंतित हैं सीएम हेमंत सोरेन

मामले को लेकर शहर में चर्चाएं भी होने लगी है कि जब सरकार और प्रशासन शहर में बने हुए रैन बसेरों में सुविधाएं मुहैया करवा रही है, तो फिर इस महिला की मौत कैसे हुई. इधर, नगर परिषद के सिटी मैनेजर ज्योति पांडे ने भी कहा कि वो लोग घूम-घूम कर सभी रैन बसेरों में कंबल का वितरण कर रहे हैं और महिला को देखने अस्पताल के कर्मी आते थे. फिलहाल सदर अस्पताल प्रबंधन शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details