चाईबासा: कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के गांव कुमारडूंगी में प्रेम प्रसंग में पड़कर 3 बच्चे की मां एक युवक के साथ फरार हो गई. शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में पीड़ित परिवारों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गिरफ्तारी के लिए थाना जा रहे थे. जैसे ही ग्रामीण कुमारडुंगी चौक पहुंचे, स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को रोकना चाहा तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसमें कुमारडूंगी थाना के एक एएसआई प्रकाश कुमार की उंगली पर गंभीर चोट लग गई.
पुलिस पर पथराव
बीते 1 अगस्त को कुमारडूंगी निवासी विचित्र बारिक की पत्नी 3 बच्चे की मां को प्रेम जाल में फांस कर कुमारडूंगी निवासी युवक राहुल पोद्दार उर्फ चीकू लेकर फरार हो गया, विचित्र बारिक और परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत कुमारडूंगी थाने में दी. 3 अगस्त गुरुवार को अपहरण और डकैती का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. पीड़ित परिवारों ने जल्द गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उग्र होकर आरोपी युवक के परिजनों को शनिवार सुबह घर से उठाकर अपने साथ ले गए और अपने घर पर रखे थे. इसी मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे कुमारडूंगी बाजार को बंद करवा दिया.