झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3 बच्चे की मां युवक के साथ फरार, आक्रोशित परिजनों ने लड़के के परिवार को उठाया - चाईबासा कुमारडूंगी थाना की खबरें

चाईबासा कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के गांव कुमारडूंगी में प्रेम प्रसंग में पड़कर 3 बच्चे की मां एक युवक के साथ फरार हो गई है. इसे लेकर परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है, पर कार्रवाई नहीं होने पर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और फरार युवक के परिजनों को उठाकर घर ले आए. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी उन्होंने पथराव कर दिया.

woman absconds with young man in chaibasa, News of Chaibasa Kumardungi Police Station, Ruckus in Chaibasa, चाईबासा में महिला युवक के साथ फरार, चाईबासा कुमारडूंगी थाना की खबरें, चाईबासा में हंगामा
आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Sep 5, 2020, 4:04 PM IST

चाईबासा: कुमारडूंगी थाना क्षेत्र के गांव कुमारडूंगी में प्रेम प्रसंग में पड़कर 3 बच्चे की मां एक युवक के साथ फरार हो गई. शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी के विरोध में पीड़ित परिवारों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गिरफ्तारी के लिए थाना जा रहे थे. जैसे ही ग्रामीण कुमारडुंगी चौक पहुंचे, स्थानीय पुलिस ग्रामीणों को रोकना चाहा तो उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. जिसमें कुमारडूंगी थाना के एक एएसआई प्रकाश कुमार की उंगली पर गंभीर चोट लग गई.

पुलिस पर पथराव

बीते 1 अगस्त को कुमारडूंगी निवासी विचित्र बारिक की पत्नी 3 बच्चे की मां को प्रेम जाल में फांस कर कुमारडूंगी निवासी युवक राहुल पोद्दार उर्फ चीकू लेकर फरार हो गया, विचित्र बारिक और परिजनों ने मामले की लिखित शिकायत कुमारडूंगी थाने में दी. 3 अगस्त गुरुवार को अपहरण और डकैती का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही थी. पीड़ित परिवारों ने जल्द गिरफ्तारी नहीं होने के कारण उग्र होकर आरोपी युवक के परिजनों को शनिवार सुबह घर से उठाकर अपने साथ ले गए और अपने घर पर रखे थे. इसी मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे कुमारडूंगी बाजार को बंद करवा दिया.

परिजन और ग्रामीणों ने मचाया बवाल

गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बवाल मचाते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया और आरोपी युवक के परिजनों को अपने साथ ले गए. सूचना पाकर जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव, पुलिस निरीक्षक मनोज गुप्ता कुमारडूंगी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, मझगांव थाना प्रभारी अकिल अहमद, मंजारी थाना प्रभारी और आठ गम्हरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर आरोपी युवक के परिजनों को छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारडूंगी थाना ले गए.

ये भी पढ़ें-सहायक पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर कर रहे प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा जोरदार आंदोलन

होगी कार्रवाई
जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव ने कहा कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जिन लोगों ने आक्रोश में आकर पथराव किया है और आरोपी युवक के परिजनों को उठाकर ले गए हैं, उनके विरुद्ध मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details