झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, एक को उतारा मौत के घाट - wild elephant

चाईबासा में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने कुचलकर एक को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

जानकारी देते ग्रामीण

By

Published : May 30, 2019, 1:44 PM IST

चाईबासा: जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरकुंडिया गांव में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने घर के बाहर रखे सामानों को बर्बाद कर दिया. वहीं ग्रामीण मांगू कूदादा को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

ग्रामीणों की माने तो मांगू कुदादा अपने घर के आंगन में सोया हुआ था. इसी दौरान रात में लगभग 12.30 बजे गांव के नदी किनारे आए हाथियों के झुंड से एक हाथी भटक कर गांव में आ गया और घर के आंगन में सोए हुए मांगू कुदादा को कुचल दिया. घर के लोगों ने हाथी को भगाया और घायल मांगू को रात में ही सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी देते ग्रामीण
वहीं, घटना की सूचना पाकर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा बरकुंडिया गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले, साथ ही मृतक के परिवार को सांत्वना दी. इसके साथ ही 10 हजार रुपए आर्थिक सहयोग किया. इस मौके पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची और हाथी से कुचल कर मारे गए मृतक के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.

विधायक दीपक बिरूवा ने कहा कि वन विभाग नियमानुसार मृतक के परिवार को विभाग और सरकार द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराएं. वहीं जंगली हाथियों से हो रहे उत्पाद और जानमाल की क्षति को रोका जाए ताकि ग्रामीण हाथियों से सुरक्षित रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details