चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत अंगरपदा पंचायत के ग्राम बानागुटु जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुभाष कुमार महाराणा के खिलाफ ग्रामीणों की नाराजगी देखी गई. कम राशन देने पर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख पुनम जेराई से शिकायत की.
डीलर पर कम राशन और अभद्र व्यवहार का आरोप
वहीं, सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंचकर प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली 2 माह का मुफ्त राशन के बारे में लाभुकों से विस्तार से जानकारी ली. कई लाभुकों का आरोप था कि डीलर कम अनाज देते हैं. इस पर प्रखंड प्रमुख ने लाभुकों को दी गई अनाज का फिर से डिजिटल मशीन से वजन करवाया तो लगभग वजन सही पाया गया, लेकिन दुकानदार की ओर से दिए जाने वाले बटकारा का वजन कम था, इतना ही नहीं दुकानदार ने अपनी मनमानी से सभी कार्ड धारियों को निर्देश दिया था कि अपने साथ राशन कार्ड की कॉपी लेकर आएं.