झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कम अनाज मिलने का प्रखंड प्रमुख से किया गया शिकायत प्रमुख ने की कई दुकानों का निरीक्षण - पीडीएस दुकान चाईबासा

जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुभाष कुमार महाराणा के खिलाफ ग्रामीणों ने कम राशन देने और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मामले पर प्रखंड प्रमुख ने डीलर को फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से गरीब लाभुकों को परेशान नहीं करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त से शिकायत की जाएगी.

PDS shop, PDS shop Chaibasa, Chaibasa DC, जन वितरण प्रणाली, पीडीएस दुकान चाईबासा, चाईबासा डीसी
राशन डीलर को फटकार

By

Published : May 4, 2020, 10:04 AM IST

चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत अंगरपदा पंचायत के ग्राम बानागुटु जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुभाष कुमार महाराणा के खिलाफ ग्रामीणों की नाराजगी देखी गई. कम राशन देने पर ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख पुनम जेराई से शिकायत की.

देखें पूरी खबर

डीलर पर कम राशन और अभद्र व्यवहार का आरोप

वहीं, सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख जन वितरण प्रणाली दुकान पहुंचकर प्रधानमंत्री राहत कोष से दी जाने वाली 2 माह का मुफ्त राशन के बारे में लाभुकों से विस्तार से जानकारी ली. कई लाभुकों का आरोप था कि डीलर कम अनाज देते हैं. इस पर प्रखंड प्रमुख ने लाभुकों को दी गई अनाज का फिर से डिजिटल मशीन से वजन करवाया तो लगभग वजन सही पाया गया, लेकिन दुकानदार की ओर से दिए जाने वाले बटकारा का वजन कम था, इतना ही नहीं दुकानदार ने अपनी मनमानी से सभी कार्ड धारियों को निर्देश दिया था कि अपने साथ राशन कार्ड की कॉपी लेकर आएं.

ये भी पढ़ें-झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1373 की गई जान

डीलर को चेतावनी

पूरे मामले पर प्रखंड प्रमुख ने डीलर को फटकार लगाते हुए कहा कि आगे से गरीब लाभुकों को परेशान नहीं करें, नहीं तो कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त से शिकायत की जाएगी. उपस्थित राशन कार्ड धारियों ने बताया कि राशन डीलर कई बार राशन कम देते हैं. जिसकी शिकायत की गई थी, पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण डीलर का मनोबल बढ़ा हुआ था. ग्रामीणों का आरोप है कि वह कार्डधारियों के साथ अभद्र व्यवहार भी करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details