झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोल्हान विश्वविद्यालय के वीसी ने जेएलएन कॉलेज का किया निरीक्षण, पाई गई कई खामियां - जेएलएन कॉलेज को निरीक्षण के दौरान पाई गई कई खामियां

चाईबासा में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा ने चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कॉलेज में अधूरे पड़े जीर्णोद्धार कार्य का जांच किया.

VC inspecting JLN College
जेएलएन कॉलेज का निरीक्षण करते वीसी

By

Published : Sep 1, 2020, 8:09 PM IST

चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा ने चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कॉलेज में अधूरे पड़े जीर्णोद्धार कार्य की जांच की. इस संबंध में कुलपति गंगाधर पंडा ने प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के बारे में पूछताछ की. इस दौरान कुलपति पंडा ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है. यहां जो भी परेशानी या समस्या है उसे प्राचार्य एवं प्रोफेसरों के साथ मिलकर निदान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वास्तव में कॉलेज पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. जीर्णोद्धार कार्य करने वाले संवेदक सत्यम बिल्डर्स से वार्ता कर शीघ्र अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए आदेश दिया जाएगा. कॉलेज में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-फर्जी जमीन के कागजात पर बैंक को लगाया था एक करोड़ से अधिक का चूना, आरोपी गिरफ्तारी

वहीं, मानदेय में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने आपने लंबित वेतन भुगतान को लेकर कुलपति को पत्र भी सौंपा. मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर एके त्रिपाठी, प्रोफेसर पी. सिओल, प्रोफेसर विकास मिश्रा, प्रोफेसर पीएस सारंगी, प्रधान लिपिक उमेश विश्वकर्मा, अकाउंटेंट पंकज प्रधान, किशन बहादुर आदि मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details