चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पंडा ने चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कॉलेज में अधूरे पड़े जीर्णोद्धार कार्य की जांच की. इस संबंध में कुलपति गंगाधर पंडा ने प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार से कॉलेज की विभिन्न समस्याओं के बारे में पूछताछ की. इस दौरान कुलपति पंडा ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है. यहां जो भी परेशानी या समस्या है उसे प्राचार्य एवं प्रोफेसरों के साथ मिलकर निदान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि वास्तव में कॉलेज पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. जीर्णोद्धार कार्य करने वाले संवेदक सत्यम बिल्डर्स से वार्ता कर शीघ्र अधूरे कार्य को पूर्ण करने के लिए आदेश दिया जाएगा. कॉलेज में कर्मचारियों की कमी को दूर किया जाएगा.