चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस को आसूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के मोछू उर्फ मेहनत और सागेन अंगरिया का दस्ता गोल प्राथना क्षेत्र के सांगाजाटा गांव में भ्रमणशील है. इसी आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए 60 बटालियन के कमांडेंट आनंद जेराई के नेतृत्व में चाईबासा जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, सीआरपीएफ 60 बटालियन एवं बीडीडीएस के संयुक्त टीम बनाकर अभियान संचालित किया गया. अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा सांगाजाटा गांव के जंगल में क्षेत्र से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने अपना नाम लाल सिंह अंगरिया और शंकर अंगरिया बताया है. गिरफ्तार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसूलने के लिए रसीद बुक, चिट्ठी भेजने के लिए लिफाफे बरामद हुए हैं.