चाईबासा: कोरोना वायरस के खौफ से दुनिया के सभी लोग कई तरह के एहतियात बरत रहे हैं. कोई अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. वहीं पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सदर अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से देश दुनिया मे लोगों की हो रही मौत और वायरस के खौफ से सदर अस्पताल सिविल सर्जन को वाट्सएप पर अपना इस्तीफा सौंप कर फरार हो गए हैं. कोरोना वायरस का खौफ इस तरह बढ़ गया है कि आम लोग के साथ डॉक्टर भी सहमे हुए हैं और अपनी जिम्मेदारियों से भागने लगे हैं.
क्या है पूरा मामला
चाईबासा सदर अस्पताल में अनुबंध के आधार पर डॉक्टर आलोक तिर्की और डॉक्टर सौम्या तिर्की को बहाल किया गया था. सिविल सर्जन मंजू दुबे ने बताया कि डॉक्टर आलोक तिर्की और डॉक्टर सौम्या तिर्की को चाईबासा सदर अस्पताल में कोरोना के जांच केंद्र में ड्यूटी दी गई थी और दोनों डॉक्टरों ने बिना किसी को कारण बताए हुए व्हाट्सएप के जरिए अपना इस्तीफा भेज दिया है. इन दोनों डॉक्टरों गायब हो जाने के कारण बड़े शहर से चाईबासा पहुंचकर कोरोना वायरस की जांच करवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है.
बिना जांच के लौटे मरीज
वहीं, जिले मे विभिन्न राज्यों से आए लोग भी कोरोना के भय से सदर अस्पताल चाईबासा पहुंच कर अपनी जांच करवाने को कतार में लगे हुए हैं लेकिन अस्पताल में कोरोना के जांच के लिए बनाए गए कक्ष के बाहर घंटो बैठने के बाद कोई डॉक्टर मरीजों को पूछने तक नहीं आया. जिस कारण बिना जांच करवाए मरीज अपने घर वापस लौट गए.