झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: महिला हत्याकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, डायन के आरोप में हुई थी हत्या - Case of murder of woman in Chaibasa

चाईबासा में डायन के आरोप में महिला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, महिला की हत्या डायन-बिसाही के आरोप में की गई है.

Two criminals arrested in chaibasa
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2020, 9:28 AM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की हत्या कर अपराधियों नें शव को खेत में फेंक दिया था. इस घटना में पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस सबंध में मंझारी थाना में कांड सं. 77/20 दिनांक-31 अक्तूबर को धारा-302/201 भादवि के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले पीएम मोदी ने बिहार के मतदाताओं के नाम लिखा पत्र

इस सबंध में मंझारी पुलिस ने बताया कि लुपुंगहातु में एक अज्ञात महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को गांव के खेत में फेंक दिया गया था. ग्रामीण मुंडा बुधन सिंह सिरका के लिखित आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में अज्ञात महिला के शव की पहचान मंझारी थाना अंतर्गत ग्राम गितिलिपी के निवासी सुरा दोहरा की पत्नी चुरु दोहरा के रुप में की गई.

अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि ग्राम गितिलिपी टोला केडाहाड़ी के निवासी नंदलाल कुंकल का देहांत बीते 28 अक्टूबर को हो गया था. इनके परिजनों को शक था कि चुरु दोहरा पति सुरा दोहरा के ओझा-गुनी करने से नंदलाल कुकल की मृत्यु हो गई. इसी सिलसिले में चुरु दोहरा के डायन होने के शक के आधार पर नंदलाल के बेटे कुरपा कुकल ने चुरु दोहरा के हत्या की साजिश रची और बहला-फुसला कर उसे लुपुंगहातु गांव के खेत में ले जाकर अपने सहयोगी प्रमाणिक कुकल उर्फ छोटे लाल कुकल की मिलीभगत से लोहे की दौउली से उसकी हत्या कर दी. हत्या की इस घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ किए जाने पर इन दोनों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details