चाईबासा, पश्चिम सिंहभूम: जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला के साथ उसी गांव का एक युवक ने खेत में पहले दुष्कर्म का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर पत्थर से कूचकर मारने की कोशिश में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के समय मौके पर पहुंची महिला की बेटी ने मां की न सिर्फ इज्जत बचाई बल्कि उसकी जान बचाने में कामयाब हुई.
घायल महिला का इलाज मनोहरपुर अस्पताल में चल रहा है. महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया. समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण महिला अस्पताल में घंटों छटपटाती रही. बाद में किसी तरह वाहन व्यवस्था कर घायल महिला को राउरकेला भेजा गया.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार एक 30 वर्षीय ग्रामीण महिला के साथ उसी गांव का रहने वाला एक युवक ने खेत में महिला के साथ छेड़छाड़ करते उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवक अपने मकसद में सफल नहीं होता देख महिला को पत्थर से कुचल हत्या करने का प्रयास किया लेकिन उसी वक्त मौके पर महिला की बेटी आ पहुंची और अपनी मां को दुष्कर्म से बचाते हुए जान बचाने में सफल हुई. बेटी के विरोध के बाद आरोपी युवक महिला को घायल कर फरार हो गया. बाद में घटना की खबर मिलने पर छोटानागरा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी देखें-गुमला में व्यवसायी हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, किया सड़क जाम
युवक को किया गिरफ्तार
घायल महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है. वहीं उक्त महिला से मारपीट कि घटना को लेकर छोटानागरा पुलिस ने उसी गांव के युवक 25 वर्षीय मोटू को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पति मदन सोरेन ने बताया कि घटना के समय वो खुद घर पर नहीं था पत्नी अपने घर के पास खेत में गई हुई थी. मां को खेत से लौटने में देर हुई तो वह मां को खोजने खेत में गई हुई थी. वहां पर देखा कि गांव के ही युवक मां के सर पर पत्थर से मारकर लहूलुहान कर दिया है तभी बेटी ने उस युवक से प्रतिवाद करते हुए युवक को वहां से भागने को मजबूर कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कारवाई में लगी गई है.