झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चक्रधरपुर में 110 फीट की ऊंचाई पर लगाया गया विशाल तिरंगा झंडा, बापू को दी गई श्रद्धांजलि - चाईबासा में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

चाईबासा में चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर 110 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा झंडा लगाया गया. फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नवीन जिंदल और पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने इस तिरंगे का उद्घाटन किया.

tricolor flag placed at height of 110 feet in Chaibasa
चाईबासा में विशाल तिरंगा झंडा

By

Published : Jan 30, 2020, 10:54 PM IST

चाईबासा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर हैंगिंग गार्डन के पास 110 फीट की ऊंचाई पर विशाल तिरंगा झंडा का उद्घाटन किया गया. फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन सह उद्योगपति नवीन जिंदल और पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने इस तिरंगा का उद्घाटन किया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल और भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कार्यक्रम के दौरान मौन धारण कर महात्मा गांधी को भई श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चक्रधरपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रस्तुती दी. स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी से जुड़ी झांकी भी निकाली.

इसे भी पढ़ें:-चाईबासा नरसंहारः समीर उरांव बोले, पूरी घटना की हो CBI जांच, मृतक के परिजनों को मिले मुआवजा और सरकारी नौकरी

इस तिरंगे झंडे में विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे रात के समय में भी दिखाई दे सके. तिरंगे झंडे के कपड़े का वजन लगभग 27.5 किलोग्राम है. यह तिरंगा झंडा 30 फीट लंबा और 45 फीट चौड़ा है. इसकी देखभाल फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया करेगी.

कार्यक्रम के दौरान फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन नवीन जिंदल ने भगवान बिरसा मुंडा, राजा अर्जुन सिंहदेव, गोप बंधु समेत क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पहले महात्मा गांधी चक्रधरपुर आए थे. उन्होंने बताया कि चक्रधरपुर में यह ऊंचा तिरंगा 24 घंटे लहराता रहेगा और हमें बल और हिम्मत देगा. पूरे देश में 100 फीट और 200 फीट के लगभग 500 झंडे अब तक लगाए गए हैं.

वहीं पश्चिमी सिंहभूम के सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि नवीन जिंदल ने अब तक आम जनता तक 100 और 200 फीट के तिरंगा झंडा पहुंचाया है और चक्रधरपुर मंडल के क्षेत्र में यह सबसे बड़ा झंडा लहराता रहेगा. उन्होंने कहा इस क्षेत्र में शिक्षा की कमी है, शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने की जरुरत है.

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने कहा कि जल्द ही अगले महीने फरवरी 2020 तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा, जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और मेरी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सुविधा दे सकूं. चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन चक्रधरपुर के इतिहास में लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details