झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर कोल विद्रोह के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, विधायक और जिला उपायुक्त रहे शामिल - Historical Martyr's Memorial

चाईबासा के सेरेंगसिया गांव में ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर कोल विद्रोह के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दीपक बिरवा और जिला उपायुक्त अरवा राजकमल उपस्थित रहे.

Tribute to the martyrs of Kol rebellion in chaibasa
शहीद दिवस समारोह में शामिल उपायुक्त

By

Published : Feb 2, 2020, 8:33 PM IST

चाईबासा: जिले के टोंटो प्रखंड अंतर्गत सेरेंगसिया गांव में स्थित ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर विधायक दीपक बिरवा और जिला उपायुक्त राजकमल सहित हजारों लोगों ने कोल विद्रोह के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सेरेंगसिया गांव के दिउरी ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर आदिवासी हो रीति-रिवाज के अनुसार पूजा अर्चना की. जिसके बाद विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों समेत पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में पटरी पर लौटी जिंदगी, सामान्य हो रहा जनजीवन

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. शहीद दिवस समारोह के अवसर पर सर्वप्रथम विधायक, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और उपस्थित लोगों ने सेरेंगसिया घाटी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प और माला अर्पण कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया.

समारोह में विधायक बिरुवा, उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने निर्धन माताओं के बीच कंबल का वितरण किया. इसके साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. समारोह में सेरेंगसिया घाटी के वीर शहीदों के सम्मान में उनके संघर्ष पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details