झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवानों को दी गई अंतिम सलामी, DGP नीरज सिन्हा ने परिजनों को दिया आश्वासन - शहीद बॉडीगार्ड

पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए हमले में उनके दो बॉडीगार्ड शहीद हो गए थे. दोनों शहीदों को चाईबासा पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा, अभियान आईजी सीआरपीएफ, आईजी कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Tribute paid to the martyred police personnel
Tribute paid to the martyred police personnel

By

Published : Jan 5, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 10:07 PM IST

चाईबासा: मंगलवार को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक (Former MLA Gurcharan Nayak) पर हुए हमले में शहीद हुए उनके दोनों अंगरक्षकों को पुलिस लाइन लाई गई जहां पुलिस महानिरीक्षक नीरज सिन्हा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अंतिम सलामी दी.

चाईबासा पुलिस लाइन में डीजीपी नीरज सिन्हा, अभियान आईजी सीआरपीएफ, आईजी कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल, जिले के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने दोनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीदों के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल आर्थिक मदद पहुंचाई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने किया हमला, दो बॉडीगार्ड की हत्या

इस दौरान डीजीपी नीरज सिन्हा ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने परिजनों को आश्वसान दिया कि उनके इंश्योरेंस का 45 लाख और मुआवजे के 25 लाख रुपए, बाकी शेष वेतनमान एक मुश्त दिया जाएगा. साथ ही परिवार के लोगों को नौकरी भी दी जाएगी. उन्होंने चाईबासा में हुए नक्सली हमले की जांच की भी बात कही. परिवार वालों ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर यह आरोप भी लगाया है कि इस घटना में वह कैसे बच गए, अंगरक्षकों की सहायता करना भी उनका फर्ज था. इस पर डीजीपी ने कहा कि यह जांच का विषय है, इसके हर बिंदुओं पर जांच की जाएगी.

Last Updated : Jan 5, 2022, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details