चाईबासाःजिला में मंझारी थाना क्षेत्र के जांगीबुरु स्कूल के तेल टैंकर पलट गया. इस घटना में तीन बच्चे टैंकर में दब गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जांगीबुरु संकीर्ण घाटी है. इस घाटी से टैंकर गुजर रहा था, तभी टैंकर का ब्रेक फेल हो गया. इससे टैंकर अनियंत्रित होकर स्कूल के समीप पलट गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दुख व्यक्त किया है.
यह भी पढ़ेंःचाईबासा: पिकअप की टक्कर से यूपी के 2 शख्स की मौत, लॉकडाउन के चलते ओडिशा से लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसाल मंगलवार की सुबह 10:45 बजे जांगीबुरु स्कूल के पास तेल टैंकर का ब्रेक फेल हुआ और पलट गई. इससे सड़क किनारे बैठे तीन बच्चे दब गये और उनकी मौत गई. इसमें सुखमति तामसोय, सागर तामसोय और पानो तामसोय शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मंझारी थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुये लिखा है कि पश्चिमी सिंहभूम में जांगिबुरु स्कूल के पास टैंकर पलटने से कुछ बच्चों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है. जिला प्रशासन द्वारा हताहत हुए बच्चों की शीघ्र मदद हेतु टीम भेजी गयी है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे.