चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में धर्म परिवर्तन को लेकर 3 परिवारों को गांव के ही मुंडा जाति के लोगों ने जान से मारने और हुक्का-पानी बंद करने की धमकी का मामला सामने आया है. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में रहने वाले तीन परिवारों ने कुछ दिनों पहले धर्म परिवर्तन किया था. जिसके बाद ग्रामीण मुंडा ने तीनों परिवार को जान से मारने की धमकी, जमीन से बेदखल और सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ सभी मौलिक सुविधाओं से वंचित करने का एलान कर दिया है.
धमकी से सहमा तीनों परिवार के महिला पुरुष समेत बच्चे अपनी जान बचाकर पिछले 4 दिनों से गांव से भागे हुए हैं. तीनों परिवारों ने अपनी जान और माल की रक्षा के लिए पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है. मामले में पुलिस अधीक्षक सूरजु बोयपाई ने बताया कि रघुनाथपुर गांव के ग्रामीण मुंडा मनदत्ता नायक के नेतृत्व में ग्राम सभा रखी गई थी. जिसमें तीनों परिवारों को बुलाकर पूछताछ की गई है.
बैठक में धर्म परिवर्तन करने वाले तीनों परिवारों को सामाजिक बहिष्कार करते हुए सभी मौलिक सुविधाओं से वंचित कर उनकी संपत्ति पर अपना कब्जा करने और उसका उपभोग करने का ऐलान कर दिया गया. सूरजु ने बताया कि धर्म परिवर्तन किए लोगों के घर आकर अकारण जबरन मारपीट करते हुए गाली गलौज किया और सपरिवार गांव छोड़ देने की हिदायत दी. इसके साथ ही गांव नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा सीट की कयासों पर लगा विराम, BJP के टिकट से सुखदेव भगत ने किया नामांकन