चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार पर स्कूल के ही छात्राओं के साथ अश्लीलता करने का आरोप लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है (Teacher arrested for molesting girls students). हालांकि उससे पहले महिलाओं ने एक बैठक कर आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को स्कूल से निकालकर उसे जूतों का माला पहनाया और चेहरे पर कालिख पोतकर पूरी बस्ती में घुमाया.
शिक्षक पर लगा अश्लीलता का आरोप, गुस्साई महिलाओं ने मुंह काला कर घुमाया, थाने का किया घेराव - Jharkhand news
चाईबासा में एक शिक्षक पर अश्लीलता का आरोप लगा है. जिसके बाद गुस्साई महिलाओं ने पहले तो आरोपी शिक्षक का चेहरा काला किया फिर जूते चप्पल की माला पहना कर उसकी रैली निकाली गई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है(Teacher arrested for molesting girls students).
ये भी पढ़ें:चाईबासा: स्कूल की लड़कियों से छेड़खानी करता था प्रिंसिपल, शिकायत के बाद पहुंचा हवालात
छात्राओं के साथ अश्लीलता के आरोप के बाद महिलाओं ने आरोपी टीचर का चेहरा काला कर दिया और जूते का माला पहना कर उसे पैदल ही बड़ाजामदा अस्पताल होते हुए बड़ाजामदा मुख्य सड़क रेलवे स्टेशन के पास तक ले गए. उसके बाद बड़ाजामदा थाना पुलिस पहुंची और आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को गाड़ी में बिठा कर थाने ले गई. ऐसा करते देख महिलाओं ने महिलाओं बड़ाजामदा थाना का घेराव किया. महिलाओं की मांग थी कि जब तक आरोपी शिक्षक प्रेम कुमार पोद्दार को जेल नहीं भेजा जाएगा तब तक वे वापस घर नहीं जाएंगी.
इस संबंध में बड़ाजामदा थाना प्रभारी वासुदेव टोप्पो से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं ने एक दिन पहले ही शिक्षक की करतूतों को लिखित शिकायत चाईबासा उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बड़ाजामदा थाने में की थी. इस संबंध में जांच की जा रही है, जांच के बाद दोषी को जेल भेजा जाएगा. महिलाओं के थाना घेराव को देखते हुए किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर शांत कराया गया.