चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लग सकता है. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की स्क्रूटनी प्रक्रिया में जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव के दाखिल नामांकन पर्चे को लेकर कागजातों की कमी के कारण निर्वाची पदाधिकारी ने होल्ड कर दिया है.
आपराधिक रिकॉर्ड का दस्तावेज जमा करने का आदेश
बता दें कि जेएमएम ने सीटिंग एमएलए शशि भूषण सामड का टिकट काटकर सुखराम उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया था. स्क्रूटनी के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव का नामांकन अटका दिया है. बताया जा रहा है कि सुखराम उरांव के आराधिक रिकॉर्ड को लेकर यह मामला निर्वाचित पदाधिकारी ने होल्ड पर रखा है. निर्वाची पदाधिकारी ने सुखराम उरांव को न्यायालय में चल रहे मुकदमों से संबंधित दो केस के मामले में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है.