झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की बैठक, पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान जिले अंतर्गत और जिले से बाहर निर्वाचन कार्य के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई की गई.

crime control in chaibasa
प्रशस्ति पत्र

By

Published : Jan 11, 2020, 6:40 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज अपराधिक मामलों और उसके निष्पादन से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई.

देखिए पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर आयोजित इस समीक्षा बैठक में अपराध के नियंत्रण, अपराध के अनुसंधान की गुणवत्ता, सूचना संकलन को बढ़ाने से संबंधित, नक्सलियों के विरुद्ध जारी अभियान में तीव्रता लाने और अभियान की गति को बढ़ाने संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई है. इसके साथ ही आज के बैठक में जिले में यातायात नियमों का पालन करवाना और जिले अंतर्गत पर्यटक स्थलों पर समुचित सुरक्षा का प्रबंध करने के साथ महिला और बच्चों के विरुद्ध जो अपराध जिला में प्रतिवेदित हुए हैं.

ये भी पढ़ें:दिशोम गुरु शिबू सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन, शुभकामनाओं का तांता
बैठक के दौरान जिले अंतर्गत और जिले से बाहर निर्वाचन कार्य के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया. बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को जिले में अपराध नियंत्रण और उनके कार्य एवं दायित्व से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details