झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासाः छठ पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - चाईबासा में छठ पूजा को लेकर घाटों का निरीक्षण

चाईबासा में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन की टीम ने कई घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने साफ सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश दिए.

sub divisional officer inspected ghats regarding chhath puja in chaibasa
घाटों का निरीक्षण करते अनुमंडल पदाधिकारी

By

Published : Nov 16, 2020, 10:49 AM IST

चाईबासा: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट, चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा ने चक्रधरपुर छठ घाटों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट, चक्रधरपुर अभिजीत सिन्हा ने निरीक्षण के क्रम में घाटों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, समतलीकरण और सौंदर्यकरण जैसे सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि साफ-सफाई का एक विशेष महत्व है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका खास ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि घाट में साफ-सफाई के अलावा विद्युत व्यवस्था और घाट में कपड़े बदलने की व्यवस्था भी की जाएगी.

ये भी पढ़े-लापता 5 लोगों के परिजन का तीसरी बार अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन मौन

श्रद्धालुओं की चिकित्सा सहायता के लिए मेडिकल कैंप जैसी सुविधा मुहैया की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घाटों की भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी पूजा समितियों को निर्देश दिया जाएगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, चक्रधरपुर अभय कुमार झा, नगर प्रबंधक चक्रधरपुर सहित अन्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details