चाईबासा: कोरोना महामारी के दौरान तालाबंदी में राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ रहे पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी नौनिहाल सुबह अपने-अपने गांव-घर पहुंच गए हैं. मुख्यालय शहर चाईबासा के आईटीआई मैदान स्थित रिसीविंग सेंटर में जिला प्रशासन ने कहा वेलकम टू होम. वहीं अपने गृह जिला पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए छात्र-छात्राओं ने सीएम हेमंत सोरेन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया.
पहले आईटीआई मैदान के रिसीविंग सेंटर लाया गया
इस दौरान पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि विगत 2 मई को विशेष ट्रेन से राज्य के हटिया (रांची) स्टेशन पहुंचे. जिले के छात्र-छात्राओं को नियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस बल ने एस्कॉर्ट करते हुए बस के माध्यम से देर रात चाईबासा स्थित आईटीआई मैदान के रिसीविंग सेंटर तक लाया.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास! डायन बताकर महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया
स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को भेजा गया घर
उपायुक्त ने कहा कि जिले में वापस लौटे सभी छात्र-छात्राओं का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग साथ ही स्वास्थ्य विभाग का स्टांप लगा कर सभी का निबंधन करते हुए उन्हें उनके गृह प्रखंड मुख्यालय भेजा गया. जहां से प्रखंड विकास पदाधिकारी की देखरेख में होम क्वॉरेंटाइन में रहने के नोटिस के साथ सभी छात्रों को उनके गांव-घर तक पहुंचाया गया है.
'स्वास्थ विभाग के निर्देशों का करें पालन'
उपायुक्त ने जिले में लौट रहे सभी श्रमिक और छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी होम क्वॉरेंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. किसी भी तरह की कोई भी शिकायत या सुझाव हो तो उसे आप अपने गांव के मुंडा, पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी या जिले के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर तत्काल साझा करें. प्रशासन आपको हर संभव मदद के लिए संकल्पित है.