चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ्य होने के बाद गृह प्रखंड के लिए रवाना किया जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के 58 मामले पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से आज तक 51 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस प्रकार पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना वायरस से स्वास्थ्य प्राप्ति का प्रतिशत (रिकवरी रेट) 92 प्रतिशत है. पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने और या फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. इसके साथ ही आईपीसी की धारा 188 का भी पुलिस प्रयोग करेगी.
आम नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा और मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आईपीसी की धारा 188 का भी हम प्रयोग करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिससे लोगों के बीच यह स्पष्ट संदेश पहुंचे कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय यही है. उन्होंने कहा कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और मास्क का उपयोग करें.