झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से होगा पालन, प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश - चाईबासा पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा

चाईबासा में पुलिस आम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही. चाईबासा में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए चाईबासा एसपी ने लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल नहीं होने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

SP made aware to rescue from Corona
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

By

Published : Jun 30, 2020, 6:31 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्तियों को पूर्ण स्वस्थ्य होने के बाद गृह प्रखंड के लिए रवाना किया जा रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के 58 मामले पॉजिटिव पाए गए, जिसमें से आज तक 51 व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ्य हो चुके हैं. इस प्रकार पश्चिमी सिंहभूम में कोरोना वायरस से स्वास्थ्य प्राप्ति का प्रतिशत (रिकवरी रेट) 92 प्रतिशत है. पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने और या फेस मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी. इसके साथ ही आईपीसी की धारा 188 का भी पुलिस प्रयोग करेगी.

जानकारी देते एसपी
कोविड-19 समर्पित चक्रधरपुर अस्पताल से कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए व्यक्तियों को घर के लिए रवाना भी किया जा रहा है. कोरोना संकट काल के दौरान पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने आम लोगों से मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चाईबासा जिला अंतर्गत प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

आम नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाएगा और मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आईपीसी की धारा 188 का भी हम प्रयोग करेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिससे लोगों के बीच यह स्पष्ट संदेश पहुंचे कि कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय यही है. उन्होंने कहा कि हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं और मास्क का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें-शर्मनाकः रिम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज का घंटों पड़ा रहा शव, स्वास्थ्यकर्मी रहे परेशान


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाईबासा जिले में 92 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण का मुकाबला किया गया है. इस लड़ाई में आमजन का साथ बहुत जरूरी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिलावासी प्रशासन का साथ दें. प्रशासन को यदि जरूरत पड़ेगी तो कड़े कदम भी उठाएंगे और जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करेंगे या फिर मास्क नहीं पहनेंगे उनके खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details