चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार जिले में संपूर्ण तालाबंदी के दौरान वापस लौटे प्रवासी मजदूरों का एक विस्तृत डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. ऐसे सभी मजदूर भाइयों को जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़कर जिले में ही रोजगार स्वरोजगार अवसर उपलब्ध कराया जा सके.
प्रवासी मजदूरों की स्किल मैपिंग
जिला प्रशासन के नियोजन कार्यालय से निबंधन के समय उपलब्ध करवाए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क स्थापित करते हुए उनकी स्किल मैपिंग की जा रही है. इसके तहत अभी तक जिले में कुल 5,903 मजदूरों से संपर्क करते हुए उनके कौशल से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई है, जिसमें 2,048 व्यक्ति अप्रशिक्षित और 3,855 व्यक्ति अर्द्ध प्रशिक्षित के रूप में चिन्हित किए गए हैं. अन्य व्यक्तियों से संपर्क कर जानकारी इकट्ठा करने का कार्य जिले में अभी भी संचालित है.
प्रवासी मजदूरों का कौशल प्रशिक्षण
उपायुक्त ने कहा कि दिए गए संपर्क सूत्र पर संपर्क स्थापित करते हुए किस कार्य में उन्होंने कौशल का प्रशिक्षण लिया है कि किसी विशेष कार्य क्षेत्र में प्रशिक्षित हैं और उनका भविष्य का क्या प्लान है यानि वह यहां रहना चाहते हैं. अपनी खेती करना चाहते हैं या लोकल संसाधनों का प्रयोग कर कुछ और करना चाहते हैं, मनरेगा के तहत सरकारी योजनाओं से जुड़ना चाहते हैं, इसी तरह का रोजगार अगर चाईबासा के आसपास हम दे सकें तो करने के इच्छुक हैं. इन सभी चीजों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही उद्योग विभाग के द्वारा यह कोशिश की जाएगी. जीएम डीआईसी के साथ बैठक आयोजित कर आयडा क्षेत्र में चाईबासा के नजदीक इस प्रमंडल में जो-जो कंपनी इच्छुक हैं. यहां के कुशल श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए, उनके साथ भी बैठक आयोजित कर उनसे एक रिक्वायरमेंट भी लिया जाएगा.