चाईबासा: भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही विजन डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ई-शक्ति अभियान के तहत नाबार्ड के द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के एक हजार स्वयं सहायता महिला समूहों के बीच टैब का वितरण किया जाएगा.
नाबार्ड के द्वारा महिला समूहों को दी जाने वाली टैब में सॉफ्टवेयर भी रहेगी, जिसके सहारे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने आर्थिक डेटा से संबंधित सभी कार्यों को डिजिटल पंजी को स्थानीय भाषा में संपादित कर सकेंगी. इसके साथ ही साथ अन्य कारणों को भी बड़ी आसानी से निष्पादित कर पाएंगी, जिससे समय का भी काफी बचत होगा.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने CM को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों की बेहतरी का किया जिक्र
जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिले में लगभग 10,000 स्वयं सहायता समूह है. नाबार्ड के द्वारा भारत सरकार के विजन डिजिटल इंडिया के तहत झारखंड राज्य के स्वयं सहायता समूहों के दीदियों को टैब उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य आरंभ होगी. इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले की एक हजार स्वयं सहायता समूहों के बीच टैब का वितरण किया जाएगा. इस टैब की मदद से स्वयं सहायता समूह की दीदियों को बैठक की पंजी संधारण, आर्थिक गतिविधि से संबंधित सभी कार्यों का डिजिटल पंजी स्थानीय भाषा में संपादित कर सकेंगी.