चाईबासा: जिले में पैदल या साइकिल से अपने गंतव्य की ओर जाने वाले सभी श्रमिकों के लिए आश्रय गृह बनाया गया है. वहीं, उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी श्रमिक बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पैदल अपने गंतव्य की ओर यात्रा न करें.
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आपको मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आप इस जिले के किसी भी कोने में रह रहे हैं और अपने घर जाना चाहते हैं, तो वैसे व्यक्तियों से अनुरोध है कि वह अपनी यात्रा प्रारंभ न करें और अपनी वस्तु स्थिति की जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला कंट्रोल रूम नंबर 1950 और डायल 100 पर दें. आप सभी को वाहन से चाईबासा स्थित आश्रय गृह में खाने-पीने की सुविधा के साथ रखा जाएगा और वहां से 2 से 3 दिन के भीतर आपके जिले के नोडल पदाधिकारी से संपर्क करते हुए वाहन के माध्यम से आपको अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी उपायुक्त को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.