झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा में बनाया गया आश्रय गृह, डीसी ने की प्रवासी मजदूरों से पैदल यात्रा नहीं करने की अपील - Preparations to bring migrant workers to Chaibasa

चाईबासा में जिला प्रशासन ने सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए तीन स्थानों पर आश्रय गृह का निर्माण किया है. वहीं, उपायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी पैदल या साइकिल से अपने गंतव्य की ओर न जाएं, प्रशासन वाहन से आपको आपके घर तक पहुंचाएगा.

shelter home built for migrant workers in Chaibasa
डीसी ने प्रवासी मजदूरों से की अपील

By

Published : May 19, 2020, 12:51 PM IST

चाईबासा: जिले में पैदल या साइकिल से अपने गंतव्य की ओर जाने वाले सभी श्रमिकों के लिए आश्रय गृह बनाया गया है. वहीं, उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी श्रमिक बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए पैदल अपने गंतव्य की ओर यात्रा न करें.

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आपको मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि आप इस जिले के किसी भी कोने में रह रहे हैं और अपने घर जाना चाहते हैं, तो वैसे व्यक्तियों से अनुरोध है कि वह अपनी यात्रा प्रारंभ न करें और अपनी वस्तु स्थिति की जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला कंट्रोल रूम नंबर 1950 और डायल 100 पर दें. आप सभी को वाहन से चाईबासा स्थित आश्रय गृह में खाने-पीने की सुविधा के साथ रखा जाएगा और वहां से 2 से 3 दिन के भीतर आपके जिले के नोडल पदाधिकारी से संपर्क करते हुए वाहन के माध्यम से आपको अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि कुछ दिन पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी उपायुक्त को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रांचीः सरकार शराब की होम डिलीवरी पर कर रही है विचार, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने टैक्स को लेकर की सचिव से मुलाकात

इसी के आलोक में पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन के जरिए सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए चाईबासा में तीन स्थानों पर आश्रय गृह का निर्माण किया गया है. जहां पर आने वाले व्यक्तियों के लिए खाने-पीने की भी आवश्यक व्यवस्था, सुरक्षा के साथ सुनिश्चित की गई है. उपायुक्त ने कहा है कि कभी-कभी एक जिले के एक से दो व्यक्ति ही आ पाते हैं, ऐसे में उन जिले के व्यक्तियों को थोड़ा इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी मजदूरों का आंकड़ा निकालने के बाद उन्हें गृह जिला भेजने की व्यवस्था की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details