झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकटकाल में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही सेविका दीदियां, गरीब-असहाय लोगों को खिलाया खाना - लोगों को जागरूक कर रही सेविका दीदी

चाईबासा के खूंटपानी प्रखंड में सेविका दीदीयां गरीब, दिव्यांग और असहाय लोगों को मुख्यमंत्री किचन की मदद से खाना खिला रही है. इसके अलावा उन्होंने वीएचएसएनडी नहीं होने के दौरान गांव में जन्म देनेवाली माताओं और उनके परिवारों को गृह भ्रमण के द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां दी.

sevika didi,  सेविका दीदी
मदद करती सेविका दीदी

By

Published : May 13, 2020, 5:03 PM IST

चाईबासा: विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आम ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से अवगत कराने में और इस महामारी से निपटने के लिए कई योद्धा सामने आए हैं. विपदा की इस घड़ी में आईसीडीएस की धुरी हमारे सेविका दीदियां बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

जरूरतमंदों को खाना खिलाती सेविका दीदी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड में सेविका दीदियों ने मुख्यमंत्री होमलेस किचन की मदद से कई केंद्रों में भोजन खिलाकर अनेक असहाय और दिव्यांग लोगों को भुखमरी से बचाया है. इनके द्वारा सर्वे कर बाहर से आए मजदूरों और बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करने का कार्य भी किया जा रहा है. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आईसीडीएस के द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले पूरक पोषाहार का वितरण घर-घर जाकर किया जा रहा है. खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत केंद्र बारीची की सेविका शांति हेंब्रम के द्वारा सभी छह माह से 6 वर्ष के बच्चों का वजन, लंबाई और ऊंचाई ली गई. इनके द्वारा बड़ी ही तत्परता से गांव के सभी असहाय लोगों को भोजन कराया गया.
हाथ धुलवाती सेविका दीदी

ये भी पढ़ें-18 मई को खत्म हो रहा राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का कार्यकाल, सरल जीवनशैली और कड़े फैसले लेना खास पहचान

बता दें कि अप्रैल 2020 को वीएचएसएनडी नहीं होने के दौरान गांव में जन्म देनेवाली माताओं और उनके परिवारों को गृह भ्रमण के द्वारा स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां दी गईं. जिससे बच्चों को एक नवजीवन मिला है, उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को सामाजिक दूरी, मास्क के उपयोग, हाथ धुलाई की जानकारी दी जो कोरोना से बचाव में काफी उपयोगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details