चाईबासा: कोविड-19 की रोकथाम के लिए अधिसूचित लॉकडाउन के निमित्त जिले में धारा-144 के लागू किया गया है. जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निषेधाज्ञा का आदेश अधिसूचित कर चुके हैं. इसके तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय के जरिए दिए गए आदेश के आलोक में 7 बजे शाम से सुबह 7 बजे तक अनिवार्य कार्यों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आएंगे.
जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिले के सदर चाईबासा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर और जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 अधिसूचित किया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के जरिए दिए गए आदेश के आलोक में 7 बजे शाम से सुबह 7बजे तक अनिवार्य कार्यों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं आएंगे. वहीं, शाम को 7बजे से सुबह 7 बजे तक घर में रहने का नियम सभी के लिए लागू है. 24 घंटे घर से बाहर नहीं निकलने का नियम 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाएं या किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों पर लागू होगा. मेडिकल इमरजेंसी में हर आयु के लोगों को इलाज के लिए जाने की छूट रहेगी.