चाईबासा: जिला के टाेंटाे थाना क्षेत्र के बाईहातु निवासी कैरा लागुरी और उसकी पत्नी समेत उनके तीन मासूम बच्चे पिछले ढाई महीने से गायब हैं. जबकि उसके रिश्तेदार पत्नी-पत्नी समेत तीनाें मासूम बच्चाें की हत्या कर शवाें काे गायब कर देने की आशंका जता रहे हैं, जिसके कारण परिजन अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उनके परिजनाें से दाे दिनाें का समय मांगकर धरना काे समाप्त करा दिया.
एसडीपीओ ने दिया आश्वासन
परिजनों के धरने पर बैठने के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय ने शुक्रवार काे धरनास्थल पहुंच कर कैरा लागुरी के परिजनाें काे समझा-बुझाकर धरना काे समाप्त कराया. एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने परिजनाें काे बताया कि लापता दंपति समेत उसके तीन बच्चाें के बारे में पुलिस हर पहलुओं पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान कर रही है. आगे की कार्रवाई के लिए दाे दिनाें का समय दें. एसडीपीओं के आश्वासन पर धरने पर बैठे कैरा के परिजनाें ने धरना समाप्त करने की घाेषणा कर दी. लेकिन कैरा की बड़ी बहन रायमुनी लागुरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर दाे दिनाें के अंदर उनके भाई, बहू और उसके तीन मासूम बच्चाें काे ढूंढ नहीं निकालती है, ताे फिर धरने में बैठ जाएंगे.