झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: SDM ने औचक निरीक्षण कर दो आलू गोदाम को किया सील, व्यापारियों में हड़कंप - SDM sealed potato godown in chaibasa

चाईबासा में एसडीएम ने थोक व्यापारियों के गोदामों में निरीक्षण किया, जिसके कारण व्यापारियों में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान प्रशासन ने दो गोदामों में ताला लगा दिया है. फिलहाल, जांच जारी है.

SDM sealed potato godown in chaibasa
एसडीएम ने दो आलू गोदाम को किया सील

By

Published : Nov 6, 2020, 2:13 PM IST

चाईबासा: जिले के अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने आलू के थोक व्यापरियों के गोदामों में औचक निरिक्षण किया. निरिक्षण के दौरान तंबाकू पट्टी और ग्वाला पट्टी के संजय साव के आलू गोदाम के स्टॉक की जांच की गई.

वहीं, जांच के दौरान दुकानदार से स्टॉक से संबंधित जानकारी मांगने पर संतोष जनक जबाब नहीं दे पाये, जिसके बाद संजय साव को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ थाना ले गई. भगतसिंह चौक में स्थित मां लक्ष्मी आलू भंडार के संचालक राकेश साव छापेमारी की सूचना से गोदाम से फरार हो गया था. एसडीएम के आदेश पर दोनों गोदामों में फिलहाल ताला जड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में सीबीआई की एंट्री पर रोक, जांच के लिए लेनी होगी राज्य सरकार की अनुमति

एसडीएम अभिजीत सिन्हा ने बताया कि सरकार के आदेश के अनुसार यह सुचना प्राप्त हुई थी कि प्याज का स्टॉक कर गोदामों व्यापारियों के जरिए भंडारण किया गया है. जिससे बाजारों में आलू प्याज के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. इसी के मद्देनजर आलू और प्याज के थोक व्यापारियों के गोदामों में जांच की गई है, जिसमें स्टॉक से अधिक मात्रा में प्याज का भंडारण किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों गोदामों ताला बंद किया गया है. फिलहाल, जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी त्रुटि पाई जाएगी उस पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details