चाईबासा:एसडीएम अभिजीत सिन्हा की तरफ से चक्रधरपुर बाजार क्षेत्र में कोविड-19 कोरोना संक्रमित बीमारी से सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इसी के तहत एसडीएम ने बाजार क्षेत्र में घूमते हुए दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का निर्देश दिया.
तंबाकू दुकानों पर छापेमारी
वहीं, सड़क में चलने वाले लोगों को भी मास्क पहनने का चेतावनी दी. इस दौरान उन्हें मास्क भी दिया गया. वहीं, अभियान के दौरान तंबाकू बेचने वाले दुकानों में छापेमारी भी की गई, जहां पर तंबाखू जब्त किए और चार दुकानदार को तंबाकू बेचने के आरोप में हिरासत में लिया गया. यह दुकानदार गुटखा और खैनी छीपाकर बेच रहे थे. इस दौरान बाजार के विभिन्न क्षेत्र में लाउडस्पीकर से कोरोना को लेकर मास्क पहनने, तंबाकू बेचने और खरीदने को लेकर सरकार की लगाई गई पाबंदी के बारे में जानकारी दी गई.