चाईबासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संपन्न हुआ. इस बार पूरे कार्यक्रम का थीम "परीक्षा के बात पीएम के साथ" जिसका मंच संचालन पश्चिम सिंहभूम जिले के केंद्रीय विद्यालय मेघाहतुबुरू के विद्यार्थी साहिल कुमार ने किया.
इस कार्यक्रम में देश भर से 2,000 से ज्यादा स्कूली छात्राओं ने भाग लिया. जिसके लिए पूरे भारत से केवल 3 विद्यार्थियों का चयन किया गया था. केंद्रीय विद्यालय मेघाहतुबुरू के कक्षा 11वीं के छात्र साहिल कुमार को परीक्षा पे चर्चा 2020 कार्यक्रम की मुख्य संचालक की भूमिका दी गई. यह केंद्रीय विद्यालय मेघाहतुबुरू विद्यालय परिवार साहिल के दादाजी राजेश्वर राय, दादी लड्डू देवी, पिता संजीव कुमार राय, माता कल्पना राय और परिजनों के साथ-साथ सभी क्षेत्रवासियों के लिए गर्व की बात है.