झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सात फेरे के बाद साजन चला हवालात, दुल्हन और बारातियों ने भी दिया साथ - दूल्हा दुल्हन और बाराती गिरफ्तार

चक्रधरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शादी के बाद दुल्हन को लेकर लौट रहे दूल्हे और उसके साथ बाराती को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. जहां बारातियों को हवालात में बंद कर दिया गया. वहीं, दूल्हा दुल्हन को कई घंटों तक हवालात के बाहर बैठना पड़ा.

RPF arrested bride groom
RPF arrested bride groom

By

Published : May 11, 2022, 6:05 PM IST

Updated : May 11, 2022, 7:36 PM IST

चाईबासा: चक्रधरपुर में शादी के बाद राउरकेला ससुराल जाने के लिए निकले दूल्हा दुल्हन सहित 22 बारातियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट में बंद कर दिया. ये लोग रेलवे ट्रैक पार कर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान आरपीएफ ने इन्हें पकड़ लिया और पोस्ट में बंद कर दिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को राउरकेला से बारात चक्रधरपुर केरा के रागरिंग गांव आया था. चक्रधरपुर में हुए शादी के बाद बारात को दुल्हन के साथ राउरकेला लौटना था. इसके लिए 22 बाराती राऊरकेला के लिए सारंडा पैसेंजर पकड़ने स्टेशन जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने रेल ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि रेलवे ट्रैक को पार करते हुए प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे इसी रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दूल्हा दुल्हन सहित 22 बारातियों को हिरासत में ले लिया. जबकि दूल्हा-दुल्हन को आरपीएफ पोस्ट के बाहर बिठा दिया. नव विवाहित वर वधू को विदाई के बाद सीधे थाने जाना पड़ा, इस कारण बारातियों की ट्रेन भी छूट गई.


लॉकडाउन के बाद से ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया गया है. वहीं, लोगो का कहना है कि कई वर्षों से लोग इस रास्ते को स्टेशन आने जाने के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इसके अलावा सभी को इस बात की जानकारी नहीं है कि रास्ते को बंद कर दिया गया है जिस कारण लोग अनजाने में इस रास्ते से चले जाते हैं. इसके साथ ही रेलवे के द्वारा भी पुराने केविन में एक टिकट काउंटर की व्यवस्था की गई थी, जिसे लॉकडाउन के वक्त से बंद कर दिया गया है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अनजान यात्रियों को इस प्रतिबंधित रास्ते पर नहीं जाने के लिए कोई चेतावनी या सूचना पट्ट भी नहीं लगाई गया है. जिसके कारण अनजाने में लोग ट्रेन पकड़ने के लिए इस रास्ते को अख्तियार कर लेते हैं. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. जब के सभी के पास ट्रेन का टिकट भी उपलब्ध था, घटना के बाद मामला तूल पकड़ रहा है.

Last Updated : May 11, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details