चाईबासाः जिले के गुदड़ी में हुए 7 लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान सरकार पर निशाना घेरा है. रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार की पहली गलती दो साल पहले पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान दर्ज मामला वापस लेना है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि तीन दिनों तक सूचना के बावजूद प्रशासन उस जगह तक नहीं पहुंच सकी. जिसका नतिजा है सात लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें-धनबादः हाई कोर्ट के आदेश के बाद टूटा स्कूल प्रबंधन का अनशन, जश्न का माहौल
रघुवर दास ने कहा कि जिस तरह आनन-फानन में कैबिनेट में सरकार बनने के बाद पहला निर्णय बिना समीक्षा किए हुए पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान दर्ज मामला वापस लिया है, वो कहीं ना कहीं इस तरह की घटना से निश्चित रूप से वैसे समाज विरोधी लोगों का मनोबल बढ़ा है. जिसके बाद इस तरह की नरसंहार की घटना घटित हुई है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि अविलंब इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.