चाईबासा: मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा पर एसीसी झींकपानी के मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि कोल्हान में झामुमो ने लोगों को शराब पिला-पिलाकर कर मरवा दिया. यहां की सैकड़ों मां-बहनों को विधवा बना दिया. आदिवासियों की नस्ल ही बदल दी है.
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा से आदिवासी के नाम पर वोट लिया, लेकिन ना कोल्हान का विकास किया और ना ही संथाल का. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोल्हान को झारखंड मुक्ति मोर्चा मुक्त बनाना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक को जीतने नहीं देना है, यह संकल्प लेना है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों से कोल्हान के लोगों को लाल पानी पिलाते रहे. इससे यहां के लोग कई बीमारियों की चपेट में आ गए हैं. कांग्रेस ने देश को अपनी जागीर समझकर वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ावा दिया. 2014 से 2019 तक देश का जनादेश बदल गया. अब एक चाय बेचने वाला और मजदूर भी देश और राज्य चलाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अमीर गरीब की खाई पाटने में लगे हुए हैं.