झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोल्हान में झामुमो ने लोगों को शराब पिला-पिलाकर कर मरवा दिया: रघुवर दास - Chief Minister Jan Ashirwad Yatra

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चाईबासा में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि कोल्हान में झामुमो ने लोगों को शराब पिला-पिलाकर कर मरवा दिया. यहां की सैकड़ों मां-बहनों को विधवा बना दिया.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

By

Published : Oct 12, 2019, 2:48 PM IST

चाईबासा: मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा पर एसीसी झींकपानी के मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि कोल्हान में झामुमो ने लोगों को शराब पिला-पिलाकर कर मरवा दिया. यहां की सैकड़ों मां-बहनों को विधवा बना दिया. आदिवासियों की नस्ल ही बदल दी है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हमेशा से आदिवासी के नाम पर वोट लिया, लेकिन ना कोल्हान का विकास किया और ना ही संथाल का. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोल्हान को झारखंड मुक्ति मोर्चा मुक्त बनाना है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक विधायक को जीतने नहीं देना है, यह संकल्प लेना है.

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों से कोल्हान के लोगों को लाल पानी पिलाते रहे. इससे यहां के लोग कई बीमारियों की चपेट में आ गए हैं. कांग्रेस ने देश को अपनी जागीर समझकर वंशवाद और परिवारवाद को बढ़ावा दिया. 2014 से 2019 तक देश का जनादेश बदल गया. अब एक चाय बेचने वाला और मजदूर भी देश और राज्य चलाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अमीर गरीब की खाई पाटने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-सीएम रघुवर दास ने झामुमो पर साधा निशाना, गिनाई अपने कार्यकाल की उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता को सरकार का रिपोर्ट कार्ड देने आया हूं. आप सभी फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए अपना आशीर्वाद दें. सीएम ने कहा कि दीपावली में लक्ष्मी पूजा करते हैं और कमल पर बैठकर मां आपके घर आती हैं. इसलिए कोल्हान में कमल खिलाएं और अपने घरों में समृद्धि लाएं.

घर में लक्ष्मी आएगी और चाईबासा समृद्धशाली हो जाएगा. मेरा संकल्प है कि चाईबासा को जमशेदपुर की बराबरी में लाना है. उन्होंने कहा कि पिछले 14 सालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस सरकार ने मिलकर 12 करोड़ नहीं बल्कि 4 हजार करोड़ का घोटाला किया. उस पैसे पर गरीब का हक था और वही पैसे फिर चुनाव के बीच इन नेताओं के द्वारा बांटकर गरीब परिवार के बीच वोट की हेराफेरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details