झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

चाईबासा: अस्थायी नौकरी से परेशान परियोजना सहायक विधायक के पास पहुंचे, कहा- मामले पर मुख्यमंत्री से करेंगे बात - परियोजना सहायक मदद के लिए विधायक के पास पहुंचा

अस्थायी नौकरी से परेशान परियोजना सहायकों ने जेएमएम विधायक दीपक बिरुवा से मदद की गुहार लगाई. इस संबंध में विधयक ने कहा कि सीधी नियुक्ति सेवा नियमावली के आधार पर होनी चाहिए. इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

project assistant reached to MLA getting upset with temporary job in Chaibasa
जेएमएम विधायक दीपक बिरुवा

By

Published : Aug 2, 2020, 9:43 AM IST

चाईबासा: हस्तकरघा रेशम और हस्तशिल्प निदेशालय उद्योग विभाग अंतर्गत विभिन्न अग्र परियोजना केंद्र के अस्थायी परियोजना सहायकों ने विधायक दीपक बिरुवा से मिलकर सेवा नियमावली के आधार पर सीधी नियुक्ति होने की आस जगी है. अस्थायी परियोजना सहायकों ने स्थायी कराने की गुहार चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा से की. इस संबंध में परियोजना सहायकों ने शनिवार को सरनाडीह स्थित विधायक कार्यालय में विधायक से मिलकर ज्ञापन सौंपा और विभाग में रिक्त पड़े पदों की जानकारी दी.

मुख्यमंत्री से करेंगे बात

जेएमएम विधायक दीपक बिरुवा ने आश्वासन देते हुए कहा कि उद्योग विभाग माननीय मुख्यमंत्री के पास है. नियमावली के आधार पर ही सीधी नियुक्ति प्रक्रिया हो. इस पर माननीय मुख्यमंत्री से बात करेंगे. इससे हस्तकरघा, रेशम और हस्तशिल्प निदेशालय अंतर्गत एक साल के प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें.

11 नवंबर 2013 को सरकार के सचिव, रेशम और हस्तशिल्प निदेशालय ने सेवा नियमावली 2009 के आधार पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 309 के तहत कीटपालक और समकक्ष पदों पर वेतनमान 5200-20200, ग्रेड वेतन 1800 में एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स किए अभ्यर्थियों को सीधी नियुक्ति देने का प्रावधान है. लेकिन अब तक इस सेवा नियमावली के अनुसार नियुक्ति नहीं की गई है.

परियोजना सहायकों ने बताया कि विभाग में परियोजना सहायक की विभागीय परीक्षा पूर्व में मौखिक ली जाती थी और एक साल का सर्टिफिकेट धारियों/समकक्ष की 100% सीधी भर्ती पूर्व में बनाएं गये नियमावली के आधार पर लिया जाता था. इसी आधार पर सीधी नियुक्ति किया जाना चाहिए. परियोजना सहायकों ने विभाग में कार्यरत योजना अंतर्गत परियोजना सहायक को आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना पर बीमा का लाभ दिये जाने की मांग की.

ये भी देखें-कुख्यात नक्सली कमांडर दीत नाग गिरफ्तार, 2 लाख का था इनाम

इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनके मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री से नियमावली के आधार पर सीधी नियुक्ति पर बात करेंगे. रिक्त पदों पर बहाल करने की भी पहल की जाएगी. विधायक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में घासीराम पान, गंगाधर महतो, अनुराधा किरण, थियोफिल भुइयां, घनश्याम सुरीन, मुनेश्वर दोंगो, दुर्गा सिंकू, विश्व नाथ लागुरी आदि शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details